UP MLC Election 2024: अखिलेश यादव ने दी जीत की बधाई, सरकार पर साधा निशाना

UP MLC Election 2024
UP MLC Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में पूर्व मंत्री बलराम यादव,शाह आलम गुड्डू जमाली तथा किरण पाल कश्यप पूर्व मंत्री को राज्य विधान परिषद उ0प्र0 का निर्विरोध सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी विधान परिषद सदस्य उच्च सदन में लोकतंत्र की रक्षा के लिए, किसानों, नौजवानों के मुद्दों तथा सामाजिक न्याय की आवाज बुलन्द करेंगे। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। महिलाओ की सुरक्षा तथा सभी का सम्मान आदि मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज और संविधान के आधार पर पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों के हक एवं सम्मान की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। भाजपा राज में चारों तरफ अराजकता और अव्यवस्था का बोलबाला है। भाजपा की इस मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य अपने सदन में करेंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप