UP: देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के लिए जमीन की रजिस्ट्री हुई शुरू

Share

वाराणसी में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के लिए उपयोग होने वाली जमीनों को लेने का काम शुरू हो गया है। आज करीब 6 लोगों की जमीन रजिस्ट्री कराई गई इसके लिए काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल अपनाया गया है।

रोपवे के पांच स्टेशन और 30 टॉवर के लिए चिन्हित जमीनों के अधिग्रहण के बजाय आपसी सहमति से बैनामा कराया जा रहा है। इसके लिए शासन ने 60 करोड़ रुपये जारी कर दिए।

वाराणसी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रोपवे परियोजना को जनसहभागिता से जोड़ा गया है। रोपवे के टॉवर और स्टेशन के लिए करीब 40 संपत्तियों की आवश्यकता है। इसमें 18 संपत्तियां निजी हैं। करीब 3.7 किमी लंबी इस परियोजना में निजी जमीनों के लिए 60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

चैनल – हिन्दी ख़बर

रिपोर्ट – प्रितम कुमार

ये भी पढ़ें:UP: जयपुर और देहरादून की हवाई यात्रा की जरूरत नहीं होगी – नितिन गडकरी

अन्य खबरें