Advertisement

UP: जयपुर और देहरादून की हवाई यात्रा की जरूरत नहीं होगी – नितिन गडकरी

Share
Advertisement

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हाइवे, पेरिफेरल, एक्सप्रेस वे बनाने का उद्देश्य है कि छोटी दूरी की हवाई यात्राएं बन्द हो। क्योंकि जब बढ़िया सड़क होगी और सड़क यात्रा हवाई यात्रा से जल्द पूरा होगी तो आने वाले दिनों में ऐसा ही होगा। खासतौर पर दिल्ली से देहरादून औए दिल्ली से जयपुर के बीच। उन्होंने कहा कि बागपत आने वाले दिनों में एक्सेस कंट्रोल मार्ग व कॉरिडोर निर्माण का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण और जाम से निजात पाना है।

Advertisement

जहां-जहाँ या जिस भी विधानसभा/संसदीय क्षेत्र से ये मार्ग गुजरेंगे, वहां पर बर्ड पार्क बनाये जाएंगे। बागपत व मेरठ को विशेष महत्व देते हुए सेटेलाइट/स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्सेस कंट्रोल मार्ग व कॉरिडोर निर्माण पूरा होने से जो लाभ होंगे वे उम्मीद से परे होंगे। अक्षरधाम से ईपीई तक तीन-तीन लेन के सर्विस रोड भी बना रहे है।

दिसम्बर से पहले तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है और उद्घाटन भी दिसम्बर तक कराने का प्रयास है। इकोनॉमिक कॉरिडोर की विशेषता होगी उसका शानदार सौंदर्यीकरण। पूरा मार्ग के सौंदर्यीकरण, ब्रिज के नीचे स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला बनाई जाएगी। इस कार्य में स्थानीय सांसद, विधायक अग्रणी भूमिका के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इन चित्रकारी मे हैंडलूम, स्थानीय कारीगरी, फल-सब्जियों की खेती को भी चित्रकारी में जगह दी जाएगी।

नितिन गडकरी ने कहा कि अब सभी के दिल्ली नजदीक आ गई है। बागपत को सेटेलाइट जिला बनाया जाएगा, मेरठ से भी बेहतर इस जिले को बनाया जाएगा। जिले में लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2024 खत्म होने से पहले रोड स्ट्रक्चर अमेरिका से बेहतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोई ठेकेदार को घर आने की जरूरत नही है। क्योंकि क़्वालिटी में कोई समझौता नही होगा।

रोड अच्छे होने चाहिए, दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। मार्गों पर लग्जरी और अन्य गाड़ियों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि यातायात नियमों को पालन कराने में काफी दिक्कत आ रही है। यह बहुत दुख की बात हैं कि सड़क हादसे बहुत अधिक हो रहे हैं, अभी भी लोगों की जान बचाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, इसका बहुत दुख है।

रिपोर्ट – विवेक कौशिक

ये भी पढ़ें:UP: पेशी के लिए कोर्ट लाए जा रहे बंदी की अचानक बिगड़ी तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *