UP: हरदोई में शख्स ने जमीन के नीचे बनाया 11 कमरों का घर

UP: देशभर में लोगों के अंदर अजब-गजब हुनर देखने को मिलते हैं। कई बार लोगों में ऐसी-ऐसी कलाएं देखने को मिल जाती है। कि वाकई तारीफ के काबिल होती हैं। यूपी के हरदोई में इरफान नाम के एक शख्स ने जमीन के अंदर 2 मंजिल का 11 कमरों वाला घर बनाया है।
सुनने में हैरान करने वाली बात है। लेकिन सच है इरफान को इस घर को बनाने में 12 साल का समय लगा है और इसे बेहतर करने की कोशिश में हैं। 11 कमरों के साथ ही इस घर में एक मस्जिद भी हैं। 20 फीट की गहरीई में जाकर एक पिलर के सहारे यहां एक तिरंगा भी बनाया गया हैं।
मिट्टी के इस किले में निकास द्वार पर 20 फीट गहराई से उपर आने के लिए सीढ़िया भी बनाई गई है। इस गुफा के अंदर बने महल में जाने पर आपको वहां पुराने समय की नक्काशी भी देखने को मिलेगी। शख्स का ये हुनर वाकई तारीफ के काबिल है।
ये भी पढ़ें:Delhi: आतिशी का दावा, वित्त सचिव ने नहीं माना केजरीवाल सरकार का आदेश