UP: मेरठ में भीषण सड़क हादसा, खड़े खराब ट्रक में घुसी कार, 3 लोगों की माैत, 7 घायल

UP: मेरठ में भीषण सड़क हादसा, खड़े खराब ट्रक में घुसी कार, 3 लोगों की माैत, 7 घायल
UP: उत्तर प्रदेश के मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाइवे के खरखाैदा थानाक्षेत्र के गांव धानोटा के सामने एक कार सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में जा घुसी. हादसे में ड्राइवर समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवाया. साथ ही हादसे में घायल हुए सभी लोगों को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया.
UP: हादसे में 3 लोगों की मौत, 7 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाइवे के खरखोदा थाना क्षेत्र के धानोटा गांव के सामने पीलीभीत से पंजाब जा रही कार सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में जा घुसी. हादसे में ड्राइवर जुनैद (22)पुत्र जमील अहमद निवासी नवाबगंज बरेली, अनिल कश्यप (28) पुत्र मूल चंद कश्यप निवासी लखा खारा थाना गजरौला पीलीभीत, सुनील कश्यप (20) पुत्र मूलचंद कश्यप तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं इस भीषण हादसे में प्रेमपाल पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा निवासी लखा खारा, सूरजपाल पुत्र दयाराम पाल निवासी लखा खारा, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल निवासी मुरैना थाना देवरिया अनिल पुत्र दिलीप कुमार निवासी सुहादा थाना गजरौला, प्रदीप पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, हरिओम पुत्र मुन्ना लाल निवासी पुरैना थाना देवरिया सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Modi 3.0: गिरिराज सिंह, एस जयशंकर समेत इन मंत्रियों ने संभाला पदभार, जानें किसे, क्या जिम्मेदारी मिली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप