UP: भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई अनियंत्रित बस, 15 लोग घायल

UP: भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई अनियंत्रित बस, 15 लोग घायल
UP: यूपी के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सोमवार की दोपहर में एक निजी बस बेकाबू होकर मंगली खेड़ा गांव के सामने पेड़ से टकरा गई. हादसे में 15 लोग घायल हो गए. जिसके बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. वहीं इस भीषण हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
बता दें कि यूपी के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सोमवार दोपहर एक बस के ब्रेक फेल होने से पेड़ से टकरा गई. हादसे में 15 लोग घायल हो गए. जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. जिसकी सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनीष (16) पुत्र राम सजीवन निवासी सदमपुर, हड़हा निवासी शबनम पत्नी चांद बाबू, सलीम पुत्र जमील, गंजमुरादाबाद में कार्यरत व मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी शुभम (25) पुत्र रंजीत को फतेहपुर चौरासी सीएचसी में भर्ती कराया। इसके साथ ही गांव गढ़ा बेहटा मुजावर निवासी शिवकली, हरदोई निवासी ज्योति, आंचल (10), शिवा (5), दिव्यांशु (5 माह) को बांगरमऊ सीएचसी भेजा गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस भीषण सड़क हादसे के सम्बन्ध में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले के सम्बन्ध में जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर एक घायल को गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Mahoba: खेत में लगी आग को बुझाते समय किसान की जलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप