Advertisement

Mahoba: खेत में लगी आग को बुझाते समय किसान की जलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Mahoba: खेत में लगी आग को बुझाते समय किसान की जलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Share
Advertisement

Mahoba: बुन्देलखण्ड के महोबा में सोमवार को अपने खेत में लगी आग को बुझाते समय वृद्ध किसान की जिन्दा जल कर मौत हो गईं। किसान की मौत से इलाक़े में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद देर से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन इस अग्नि काण्ड में किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृत किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया.

Advertisement

आग की चपेट में आने से किसान की मौत

महोबा जिले का अन्नदाता किसान लगातार प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है लेकिन इन दिनों जिले के अलग अलग इलाके में भीषण गर्मी के चलते फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है । आज कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास देशराज यादव के खेत में अचानक आग लग गई जिसकी चपेट में किसान भी आ गया। किसान देशराज आग बुझाने का भरसक प्रयास करता रहा और वह आग की लपटों में घिर गया और देखते ही देखते उसकी जलकर मौत हो गईं।

परिजनों में मचा कोहराम

किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक का पुत्र राजेंद्र सिंह बताता है कि पड़ोसी के खेत में आग लगी थी और धीरे धीरे आग बढ़ती हुई देशराज के खेत में जा पहुंची। आग को बुझाने के लिए 70 वर्षीय वृद्ध किसान भरसक कोशिश करता रहा मगर आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। किसान के कपड़ो में लगी आग से वह अपने आप को नहीं बचा पाया और आग से जलकर उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने पड़ोसी खेत के किसान की लापरवाही के चलते आग लगना कारण बताया है। परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर पड़ोसी खेत वाले पर कार्यवाही कर उचित न्याय और मुआवजा दिए जाने की मांग की हैं.

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार, महोबा

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन, एमपी के CM रहे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें