
संभल में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ी हैं। निर्दलीय प्रत्याशी और एसपी सांसद शफी कुर्रहमान बर्क के समर्थकों ने घोड़ा बग्घी पर जुलूस निकाला है। जमकर आतिशबाजी हुई है। हजारों लोग जुलूस में उमड़े हैं जुलूस के बहाने शक्तिप्रदर्शन हुआ है। वीडियो दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के मौहल्ला कोटला का है। जहां सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित एवं सपा की विद्रोही प्रत्याशी फरहाना यासीन के पति ने सांसद के पौत्र तथा कुंदरकी के सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क के साथ घोड़ा बग्घी पर जुलूस निकाला है।
इस दौरान जम कर आतिशबाजी हुई है। हजारों की भीड़ जुलूस में उमड़ी है बताया गया है, कि फरहाना यासीन के आफिस के उद्घाटन के दौरान जुलूस के बहाने सपा के विद्रोही प्रत्याशी पक्ष ने जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हयात नगर थाना पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी पति यासीन संभली और कुंदरकी विधायक जियाउर रहमान बर्क सहित 100 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
रिपोर्ट: अरूण कुमार
ये भी पढ़ें:UP: तीन दिवसीय गंगा जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ