UP: पिता ने की नाबालिग बेटी की हत्या, नदी में फेंका शव

Share

बागपत में ऑनर किलिंग की सनसनी खेज घटना ने जनपद को हिला दिया है। नाबालिग कक्षा 10 की एक छात्रा की हत्या उसे पिता द्वारा करनें का आरोप लगा है। पुलिस नें शव को हिडंन नदी से बरामद कर पचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पाचीं निवासी प्रमोद पुत्रं सुखबीर की 16 वर्षीय पुत्री जिया कक्षा 10 की छात्रा थी। जो 26 फरवरी से घर से लापता थी,किसी अज्ञात व्यक्ति ने चांदीनगर पुलिस को सूचना दी, कि प्रमोद ने अपनी 16 वर्षीय पुत्रीं की हत्या कर उसका शव हिडंन नदी में फेक दिया है।

जिससे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस नें प्रमोद को हिरासत मे लेकर कडाई से पूछताछ की तो उसने आधार पर पुलिस नें शव की हिडंन नदी मे गोताखोरो से तलाश करायी दिन भर तलाश के बाद युवती का शव बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने शव का पचंनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही प्रमोद को हिरासत मे लेकर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया गया है। प्रमोद थाना चांदी नगर में ही होमगार्ड  पद पर तैनात है।

पुलिस के अनुसार हत्या का कारण जाचं का विषय है जिसकी जांच की जा रही है। वही उन्होंने बताया की प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या का कारण हो सकता है। युवती की लाश मिलने के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है। पुलिस जाचं मे जुटी है।

ये भी पढ़ें:UP: गैस के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेसियों का सिलेंडर लेकर प्रदर्शन

अन्य खबरें