Advertisement

UP: गैस के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेसियों का सिलेंडर लेकर प्रदर्शन

Share
Advertisement

फतेहपुर में केंद्र सरकार के द्वारा गैस के दाम में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथ में खाली गैस सिलेंडर लेकर कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे थे।

Advertisement

जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय बुलेट चौराहा से जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गैस के बढ़े दामों को लेकर हाथ में खाली गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ हीं कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने मांग किया कि बढ़ती हुई महंगाई के बीच जिस तरह से केंद्र सरकार ने होली पर्व के पहले गैस सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़ा दिया है। उससे घर की रसोई पर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि एकओर केंद्र सरकार महंगाई कम करने की बात कर रही तो दूसरी ओर सदन में महंगाई भत्ता बढ़ा दिया और जिस तरह से गैस के दाम बढ़ाए गए हैं उससे साफ है कि गैस कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह काम किया गया है जिसका भार एक आम गरीब जनता पर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:UP: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, 01 की मौत, 01 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *