UP: पहलवानों के समर्थन में कूदे किसान, सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की उठाई मांग

Share

संभल में भाकियू अराजनैतिक असली बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरी है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं किसानों ने कहा कि जब तक पीड़ित पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता भाकियू का समर्थन जारी रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में किसानों ने संभल जिले के बहजोई में दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कर रहे किसानों ने डीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करें।

साथ ही उन्होंने सांसद की गिरफ्तारी की मांग उठाई राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। किसानों ने कहा कि जब तक आरोपी सांसद ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। वहीं राजपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी 10 मई को दिल्ली जंतर मंतर पर किसानों का जत्था धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पहुंचेगा।

रिपोर्ट – अरूण कुमार

ये भी पढ़ें:UP: मिर्जापुर पहुंचे सीएम योगी, जनसभा मे कही ये अहम बातें