UP: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर ED की छापेमारी

Share

UP: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोंलकी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। जेल में बंद इरफान सोंलकी के ठिकानों पर गुरूवार सुबह ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम जाजमऊ स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है। कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी के साथ- साथ अरशद के घर पर भी ईडी की छापेमारी की बात कही जा रही है। ईडी की छापेमारी की समय सभी लोगों  के मोबाइस जब्तत कर लिए गए हैं।

जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके आवास पर लगे CCTV के कनेक्शन को काट दिया है। वहीं, छापेमारी के दौरान घऱ में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।

आपको बता दें इरफान सोलंकी इस समय महाराजागंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ महिला का जमीन हड़पने और प्लॉट जलाने के आरोप है। अब इस मामले में 14 मार्च को कोर्ट से फैसला आना है। इसके अलावा विधायक पर फर्जी आधार कार्ड के भी आरोप हैं।

यह भी पढ़ें:-Delhi: HC से भाजपा के 7 सस्पेंड विधायकों को राहत, कोर्ट ने निलंबन को किया रद्द

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए