UP: डीएम एसएसपी ने गभाना के नामांकन केन्द्रो का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

अलीगढ़ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ गभाना तहसील में नामांकन प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियो को कार्यों का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए सोमवार 17 अप्रैल 2023 से नामांकन प्रारम्भ हो चुका है, जो 24 अप्रैल 2023 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। डीएम ने निर्देश दिए कि पेयजल, छाया, बैरिकेटिंग, प्रकाश, रैम्प एवं वाहन पार्किग की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे।डीएम एसएसपी ने गभाना तहसील में हो रहे नामांकन एवं नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री स्थल का जायजा लिया। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई।
जिलाधिकारी ने पाया कि नगर पंचायत चंडौस के लिए अब तक 13 अध्यक्ष पद एवं 39 पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री की गई है। इसी प्रकार से नगर पंचायत गभाना के लिए 14 अध्यक्ष पद एवं 40 सभासद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र खरीदे जा चुके हैं। पिसावा में अध्यक्ष पद के लिए 18 और सदस्य के लिए 32, बरौली में अध्यक्ष पद के लिए 22 व सदस्य पद के लिए 36 नामांकन पत्रों की बिक्री पाई गई।
नगर पंचायत गभाना, बरौली, पिसावा एवं चंडौस में निरीक्षण तक किसी भी पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ पाया गया। गभाना तहसील में गभाना, चंडौस, बरौली, पिसावा, नगर पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन का कार्य हो रहा है। उप जिलाधिकारी के बी सिंह ने बताया कि सभी प्रकार की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध है। डीएम एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय वकीलों से भी संवाद स्थापित किया।
ये भी पढ़ें:UP: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन