
गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) पर बनी फिल्म ‘द कनवर्जन’ (The Conversion) को सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से चलाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भी की है।
विधायक सुनील शर्मा ने आज ट्वीट कर कहा, ”लव जिहाद पर बनी फिल्म ‘द कन्वर्जन’ को यूपी में टैक्स फ़्री किया जाए। कलावे की आड़ में टोपी वाला चेहरा छुपाना चाहता है। वो सलीम, मोहन बनकर राधा को चुराना चाहता है। रोज जिस रंग को ओढ़कर सूरज की किरणें आती हैं, कट्टरपंथ की तलवार से उस भगवे को झुकाना चाहते हैं कुछ लोग।”
फिल्म ‘The Conversion’ 6 मई को हुई रिलीज
लव जिहाद पर बनी डायरेक्टर विनोद तिवारी की फिल्म’द कन्वर्जन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। फ़िल्म ‘द कंवर्ज़न’ लव जिहाद और ज़बरदस्ती धर्मांतरण जैसे विषय पर गंभीर सवाल उठाती है। पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से लव जिहाद का मुद्दा उठता रहा, राजनीति होती रही है। कैसे दोनों धर्म के लोग इसमें फँसते चले गये और शिकार होते गये उसी को आधार बनाया गया है इस फ़िल्म में। ये फ़िल्म देश के प्रमुख सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई।
देश के छोटे-छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में आज भी प्रेम विवाह करना वर्जित है। लोग एक-दूसरे से प्यार करते भी हैं तो उनकी मोहब्बत शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाती है। प्रेम प्रसंगों को दिखाते ऐसे ही संजीदा विषयों और सामाजिक हालात पर इश्कजादे, मोहब्बतें, फना जैसी कई फिल्में भी बन चुकी हैं जहां लड़का और लड़की एक-दूसरे से शिद्दत से प्यार तो करते हैं, मगर उन्हें अपने रिश्ते को निभाते और संभालते हुए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।वहीं फिल्म में अभिनय कर रहे संदीप यादव का कहना है कि अपने धर्म को छुपाकर किसी को प्यार में फँसाना और फिर ज़बरदस्ती उसका धर्मांतरण कराना ये गलत है। बता दें संदीप यादव ने इस फिल्म में नेगटिव किरदार जावेद का रोल किया है।
यह भी पढ़ें: http://कमल हासन की एक्शन फिल्म ‘Vikram’ का ट्रेलर जारी, जानें कब होगी रिलीज