UP: दो दिन से लापता युवक का शव बरामद, यहां पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को दो दिन से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। युवक की गर्दन रेतकर हत्या कर शिनाख्त को मिटाने के लिए शव पर तेजाब भी डाला गया था। शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल, जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी निवासी निवासी एक 30 वर्षीय युवक जावेद 2 दिन पूर्व रविवार को घर से लापता हो गया था। जिसको परिजनों द्वारा सभी जगह तलाश करने पर इसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई थी। जिसके चलते आज सुबह ग्रामीण जब खेत पर पहुंचे तो गन्ने के खेत में एक शव दिखाई दिया। शव की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब शव की शिनाख्त करना चाहा तो शव की शिनाख्त लापता युवक जावेद के रूप में हुई।
जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में आलाधिकारियों की माने तो मृतक के परिजनों ने यह संदेश जताया है कि जिस दिन 21 तारीख को जावेद लापता हुआ था। उसकी 3 लोगों के साथ कहासुनी हुई थी। जिसके चलते कहीं उन्हीं लोगों ने तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया।
बहराल इस घटना के बारे में अधिक जानकारी लेते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना जानसठ क्षेत्र में एक व्यक्ति 21 तारीख से मिसिंग था जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी। आज सुबह उस व्यक्ति की डेड बॉडी गन्ने के खेत में मिली है और उसके घर वालों का यह संदेह है कि उसके साथ ही के 3 लोग थे जिनके साथ 21 तारीख कों कुछ कहासुनी हुई थी और उन्हीं लोगों ने यह घटना कारित की है। इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है। डेड बॉडी का पीएम भी कराया जा रहा है और जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे। उनके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:UP: एएमयू में 5 साल के बाद हुए टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव