Uttar Pradesh

UP: बेटी ने किया धर्म परिवर्तन, बाप से बोली – ‘आप भी कीजिए धर्मांतरण’

गाजियाबाद के खोड़ा थाना इलाके में रहने वाली एक युवती का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। कंपनी में काम करने वाला एग्जीक्यूटिव उसे शरिया कानून का ज्ञान दे रहा था। पिता को बेटी पर शक होने के बाद पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ।

खोड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती नोएडा की एक कंपनी में काम करती है। वहां पर राहुल अग्रवाल नाम का एक एग्जीक्यूटिव काम करता है। युवती के पिता का कहना है कि राहुल अग्रवाल ने अपना नाम बदलकर कंपनी में काम शुरू किया था जबकि उसका असली नाम राहिल खान है। 

वह अब्दुल नाम के युवक के संपर्क में आया था और धर्म परिवर्तन के बाद अन्य लोगों को बदलने के लिए भ्रमित कर रहा था। पांच से छह महीने से उनकी बेटी के व्यवहार में बदलाव हो रहा था। वह अलग अलग तरह की हरकतें करती थी। 

शक होने पर पिता ने बेटी से कड़ी पूछताछ की तो उसने कहा कि वह धर्म परिवर्तन कर चुकी है और अब शरिया कानून का ज्ञान ले रही है। उसने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को भी धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा। पिता ने पूरे मामले की तहकीकात की तो उनके होश उड़ गए।

घटना का खुलासा होने पर सुरक्षा एजेंसी ने भी पुलिस से संपर्क किया है। राहिल अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा बताया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उस से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में लगी हैं। पुलिस की दो टीम तीनों लोगों से पूछताछ कर रही हैं। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर तीनों लोगों से पूछताछ चल रही है। युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्य आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। कंपनी के दस्तावेज मांगे गए हैं।

ये भी पढ़े: गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, सुरक्षा की मांग वाली याचिका खारिज

Related Articles

Back to top button