
UP: अलीगढ़ में पुलिस में तैनात कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. राहगीरों की सूचना पर जीआरपी व इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है. मृतक सिपाही शिवम बागपत का रहने वाला था और 2021 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था.
पुलिस कांस्टेबल ने की खुदखुशी
बता दें कि महानगर के छर्रा बसअड्डा पुल के समीप गांधीपार्क थाने में तैनात बागपत के रहने वाले सिपाही शिवम राणा (26) ने शुक्रवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुरकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जीआरपी और थाना गांधीपार्क पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
UP: बागपत जिले का रहने वाला है मृतक
वहीं इस मामले में सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि आज सूचना मिली कि थाना गांधी पार्क में नियुक्त आरक्षी शिवम राणा की सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट जाने के कारण मौत हो गई हैं, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. मामले के सम्बन्ध में कार्रवाई की जा रही है. मृतक आरक्षित एवं राणा बागपत जिले का रहने वाला है.
रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ़
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ कॉमेडियन श्याम रंगीला लड़ेंगे चुनाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप