UP: CM Yogi का गोरखपुर-मथुरा दौरा आज, हेमा मालिनी के नामांकन से पहले सभा को करेंगे संबोधित

UP: CM Yogi का गोरखपुर-मथुरा दौरा आज, हेमा मालिनी के नामांकन से पहले सभा को करेंगे संबोधित

Share

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार 4 अप्रैल को मथुरा और गोरखपुर का दौरा करेंगे. जहां पर वह लोकसभा चुनाव उम्मीदवार हेमा मालिनी के नामांकन से पहले होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि सीएम योगी के इस सभा का आयोजन मथुरा के सेेठ बीएन पोद्धार इंटर कॉलेज परिसर में किया जा गया है.

मथुरा में जनसभा को करेंगे संबोधित

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच बीजेपी ने भी आगामी चुनाव के लिए कमर कस ली है. बीजेपी के तमाम नेता जगह-जगह जनसभा को संबोधित कर रहें. वहीं सीएम योगी भी आज मथुरा और गोरखपुर का दौरा करेंगे. सबसे पहले सीएम योगी मथुरा जाएंगे. जहां पर वह सेठ बीएन पोद्धार इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज गोरखपुर भी जाएंगे सीएम योगी

वहीं मथुरा में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर जाएंगे. जहां पर वह भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में गोरखपुर, बांसगांव, और संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. सीएम योगी आज दोपहर 2 बजे गोकुल भवन में चुनाव संचालन समिति की बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देगे. सीएम की इस बैठक में तीन लोकसभा क्षेत्र के  संचालन समिति के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- UP News: बागपत पहुंचे BJP प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, NDA गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप