Uttar Pradesh

UP: पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले की गाड़ी पलटी, ड्राइवर समेत 5 घायल

प्रतापगढ़: प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में इलाहाबाद शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के काफिले में शामिल गाड़ी प्रतापगढ़ के मानिकपुर की रामकली के पास में पलट गई। हादसा गाड़ी के सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ।

प्रतापगढ़ के मानिकपुर इलाके में घटना उस समय हुई, जब पूर्व मंत्री अपने काफिले के साथ रविवार को लखनऊ जा रहे थे। हादसे में ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 5 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया।फिलहाल पूर्व कैबिनेट मंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके सुरक्षा में लगे दरोगा वीरेंद्र सिंह के कंधे पर और ड्राइवर विपिन के सर पर काफी चोट आई है। अन्य लोगों को भी चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेजी से जा रहे काफिले के सामने अचानक ही एक कुत्ता आ गया जिसको बचाने की कोशिश में काफिले के पीछे चल रही पुलिस स्काट की गाड़ी अनियंत्रित होकर दो बात पलटी खा गई। आगे पुलिस और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जिस गाड़ी में बैठे थे दोनों गाड़ियां सुरक्षित हैं।

प्रतापगढ़ में मानिकपुर में रहमत अली का पुरवा में हाईवे पर गाड़ी के सामने आ गए कुत्ते को बचाने के चक्कर में चालक अपना संतुलन खो गया। इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। कार सवार पूर्व मंत्री के सुरक्षाकर्मी सहित चार लोगों को चोटें आई उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।

ये भी पढ़े: प्रेम जाल में फंसा कर महिला ने अधिकारी को लगाया चूना,पैसे लेकर हुई फरार

Related Articles

Back to top button