Uttar Pradesh

यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़े परखच्चे

उत्तर प्रदेश से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में मंत्री को ज्यादा चोट नहीं लगी। मंत्री आशीष के पैरों में थोड़ी चोट आई है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए मिर्जापुर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

यह है पूरी ख़बर

बुधवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अपने काफिले के साथ प्रयागराज से मिर्जापुर जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के लिए उनकी गाड़ी के आगे चल रही दूसरी गाड़ी ने अचानक ब्रेक मारा। इस इमरजेंसी ब्रेक की वजह से उनकी गाड़ी आगे वाली गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी इसलिए गाड़ी के टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए।

ऐसा बताया जा रहा है कि गाड़ी के एयर बैग नहीं खुले जिस वजह से आशीष पटेल को पैर में थोड़ी चोट आई है। उनका मिर्जापुर ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: संभल: मोबाइल चार्ज करने के बहाने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button