UP Board Result: यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 12वीं में सीतापुर के शुभम ने किया टॉप

UP Board Result: यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 12वीं में सीतापुर के शुभम ने किया टॉप
UP Board Result: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने शनिवार को प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में में सीतापुर के शुभम ने टॉप किया है.
इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने किया टॉप
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं. जिसमें कुल 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. शुभम वर्मा ने परीक्षा में 97.80% अंक हासिल किए हैं, वर्मा सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं.
UP Board Result: इंटरमीडिएट में इतने फीसदी रहा परिणाम
12वीं में छात्रों का 77.78% पास प्रतिशत रहा जबकि छात्राओं का 88.4 2% रहा. इस वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया था. 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अमरोहा व गाज़ियाबाद में मायावती भरेंगी चुनावी हुंकार, जनसभा को करेंगी सम्बोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप