UP BJP List: यूपी से बीजेपी के 13 और प्रत्याशियों की सूची घोषित, 9 सांसदों के कटे टिकट

UP BJP List: लोकसभा चुनाव की वोटिंग में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को मात देने के लिए रणभुमि में उतर चुके हैं. दोनों ओर से जमकर प्रहार किया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि जनता को साधने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इस बीच सबकी नजर है प्रयाशियों पर. जनता हो या फिर नेता सभी एक दूसरे के उम्मीदवारों पर नजर लगाए बैठे हैं. कि कौनसी पार्टी, किस उम्मीदवार को, कहां से मैदान में उतारेगी, लेकिन ये पार्टियों के लिए इतना आसान नहीं है. तभी तो अबतक सभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हो पाया है.
सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों ही दलों को उम्मीदवार का चयन करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वो इसलिए कि कहीं एक को टिकट दिया तो दूसरा बगावती सुर ना दिखा दें. खैर इस जद्दोहद के बाद कांग्रेस ने जहां शनिवार शाम को अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी. तो वहीं बीजेपी ने काफी मंथन के बाद पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 17 राज्य की 111 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी
17 राज्य, 111 प्रत्याशी
पश्चिम बंगाल 19
ओडिशा 18
बिहार 17
उत्तर प्रदेश 13
राजस्थान 07
आंध्र प्रदेश 06
गुजरात 06
हरियाणा 04
कर्नाटक 04
केरल 04
महाराष्ट्र 03
झारखंड 03
हिमाचल प्रदेश 02
तेलंगाना 02
गोवा 01
मिजोरम 01
सिक्किम 01
वैसे तो बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में सबसे ज्यादा उम्मीदवार पश्चिम बंगाल से उतारे. लेकिन हम सबसे पहले बात उस राज्य की करेंगे. जिसे जीत कर ही दिल्ली की सलतनत में एंट्री मिलती है. यानी कि उत्तर प्रदेश. जिसमें सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं और यहां बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें 13 प्रत्याशियों का ऐलान किया है.
बीजेपी ने इनपर खेला दांव
सीट उम्मीदवार
पीलीभीत जितिन प्रसाद
सुल्तानपुर मेनका गांधी
मेरठ अरुण गोविल
सहारनपुर राघव लखन पाल
मुरादाबाद सर्वेश सिंह
गाजियाबाद अतुल गर्ग
अलीगढ़ सतीश गौतम
हाथरस अनूप वाल्मीकि
बदायूं दुर्विजय शाक्य
बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार
कानपुर रमेश अवस्थी
बाराबंकी राजरानी रावत
बहराइच आनंद गोंड
लिस्ट से साफ जाहिर है कि होली से एक दिन पहले बीजेपी ने कई चौंकाने वाले नामों का खुलासा किया है. इतना ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में चुनाव लड़ने का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के कई सांसदों का पत्ता भी काट दिया है. एक नजर डालते हैं कि बीजेपी ने किन-किन सांसदों का पत्ता काटा है.
इन सांसदों का कटा पता
पीलीभीत
पत्ता कटा टिकट मिला
वरुण गांधी जितिन प्रसाद
******
इन सांसदों का कटा पता
बदायूं
पत्ता कटा टिकट मिला
संघ मित्रा मौर्य दुर्विजय शाक्य
******
इन सांसदों का कटा पता
बरेली
पत्ता कटा टिकट मिला
संतोष कुमार गंगवार छत्रपाल सिंह गंगवार
******
इन सांसदों का कटा पता
गाजियाबाद
पत्ता कटा टिकट मिला
वीके सिंह अनिल गर्ग
******
इन सांसदों का कटा पता
कानपुर
पत्ता कटा टिकट मिला
सत्यदेव पचौरी रमेश अवस्थी
बीजेपी ने इस बार 400+ का टारगेट रखा है. जिसे अचीव करने के लिए वो कोई भी गलती नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी फूंक फूंक कर कदम रख रही है. और काफी मंथन के बाद पांचवी लिस्ट जारी की है. जिसमें यूपी के अलावा भी कई राज्यों में दिग्गजों पर दांव खेला है. जिसमें रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह के अलावा संबित पत्रा को भी मैदान में उतारा है और इस लिस्ट में एक नाम काफी खास है. बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को भी टिकट दिया है.
बीजेपी की 5वीं लिस्ट, दिग्गजों पर दांव
सीट उम्मीदवार
मेरठ, यूपी अरुण गोविल
उजियारपुर, बिहार नित्यानंद राय
बेगुसराय, बिहार गिरिराज सिंह
पटना साहिब, बिहार रविशंकर प्रसाद
मंडी, हिमाचल प्रदेश कंगना रनौत
कुरूक्षेत्र, हरियाणा नवीन जिंदल
दुमका, झारखंड सीता सोरेन
बेलगाम, कर्नाटक जगदीश शेट्टार
संबलपुर, ओडिशा धर्मेंद्र प्रधान
पुरी, ओडिशा संबित पात्रा
भुवनेश्वर , ओडिशा अपराजिता सारंगी
इस बीच एक नजर कांग्रेस की चौथी लिस्ट पर भी डाल लेते हैं.जो शनिवार शाम को जारी हुई थी. कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में 11 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी
11 राज्य, 2 UT, 45 सीटें
मध्य प्रदेश 12
उत्तर प्रदेश 09
तमिलनाडु 07
महाराष्ट्र 04
मणिपुर 02
राजस्थान 02
जम्मू-कश्मीर 02
उत्तराखंड 02
अंडमान निकोबार 01
पश्चिम बंगाल 01
असम 01
मिजोरम 01
छत्तीसगढ़ 01
खैर लोकसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है और बीजेपी कांग्रेस ने अपने कई उम्मीदावारों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद दोनों दलों के प्रत्याशियों का बयान सामने आया और सभी ने ना सिर्फ अपनी अपनी जीत का दावा किया. बल्कि अपने विरोधियों पर निशाना भी साधा.
मौका लोकसभा चुनाव का है तो सत्ता पक्ष और विपक्ष जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि काफी मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जा रही है. क्योंकि टिकट बंटवारे में सबको खुश करना संभव नहीं है. खैर अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस की ये सेना मोदी की सेना को मात दे पाएगी और मोदी के जीत के रथ को रोक पाएगी. या फिर मोदी की सेना विपक्षी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगी.
यह भी पढ़ें: PM Modi ने दी देशवासियों को होली की बधाई, कहा- ‘रंगों का पर्व लाए जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप