UP: जय श्री राम के नारे लगाकर बीजेपी और आरएसएस वाले मुसलमानों को मार रहे हैं: डॉ बर्क

Share

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने हिंदू मुस्लिम का दांव खेला है। राजस्थान में सड़क हादसे के बाद हुई घटना को सांसद ने मॉब लिचिंग से जोड़ कर इसे इंसानियत के खिलाफ बताया है। सांसद ने कहा है कि देश का निजाम बिगड़ा हुआ है

आपको बता दें कि राजस्थान में बाइकों की भिड़ंत के बाद हुई एक यु्वक की हत्या को सांसद ने मॉब लाचिंग बताया है। सांसद ने कहा कि किसी देश में मॉब लिचिंग नहीं होती है। हमारे देश में माबलिचिंग हो रही है। जयसियाराम के नारे लगाए जाते हैं और उसे इतना मारते हैं कि उसकी मौत हो गई किसी देश में ऐसा नहीं होता है।

बता दें झगड़ा हो गया, मारपीट हो गई, हमारे देश में जयसियाराम के नारे लगा कर बीजेपी वाले आरएसएस वाले मुसलमानों को जान से मार देते हैं। देश का निजाम बिगड़ा हुआ है। आने वाले चुनाव में निजाम फैसला कर देगा। हिंदू मुस्लिम से देश की तरक्की रुक रही है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: AYODHYA: अयोध्या में मासूम के साथ दुष्कर्म, गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

अन्य खबरें