
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भी में सबसे पुराने चर्चों में शुमार कोतवाली रोड स्थित मसीही कलिसिया चर्च और सोमनाथ मंदिर रोड स्थित संतपुष्पा चर्च में भी क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जहां आज रात ठीक 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन का भव्य आयोजन किया जाएगा. चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी बन चुकी है. माता मरियम के साथ बालक यीशु का प्रतिरूप घास-फूंस से बनी झोपड़ी में जानवरों (भेड़-गाय) के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।
आपको बता दें चर्च भवन को रंगबिरंगी रोशनी, गुब्बारों, फूलों, चांद, सितारों, क्रिसमस ट्री से सजाया गया है. ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु का जन्म आधी रात को हुआ था. इसलिए क्रिसमस का त्यौहार आधी रात को सेलिब्रेट किया जाता है। देवरिया शहर स्थित फुलमंडी कोतवाली रोड मसीही कलिसिया चर्च, सोमनाथ मंदिर रोड स्थित संतपुष्पा चर्च समेत अन्य चर्चों में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नाटकों में प्रभु यीशु जन्म का मंचन करके संदेश दिया गया. इसके बाद आधी रात को केक काटकर आतिशबाजी की जाएगी।
(देवरिया से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Kasganj: मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी सोरोंजी कुंड में किया बैलों का पिंडदान