
UP: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस बल अधिकारियों के साथ हमीरपुर कलेक्ट्रेट स्थित डॉ कलाम सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए. साथ ही फोर्स के ठहरने के स्थान पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने, संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की निगरानी और बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए.
एडीजी ने समस्त उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों से कहा कि सीएपीएफ, पीएसी व होमगार्ड के रुकने की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर ले. उनके रुकने वाले स्थानों पर साफ सफाई वॉशरूम तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहे. अगर कहीं कमी हो तो तुरंत पूरा कर ले. पोलिंग बूथ का राजपत्रित अधिकारी प्रभावी रूप से भौतिक सत्यापन करें. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर शौचालय और मतदान के दिन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए.
UP: शस्त्र जमा कर ले जरूरत पर मांगे फोर्स
एडीजी ने कहा की हिस्ट्रीसीटरों का सत्यापन किया जाए. शस्त्र धारकों से जल्द से जल्द शस्त्र जमा कर लिए जाएं. मादक पदार्थ, अवैध शराब पर कानूनी कार्रवाई की जाए चुनाव में लगने वाले फोर्स के वितरण को देख लें. यदि अतिरिक्त फोर्स की जरूरत हो तो मांग करें.
भ्रामक खबरें फैलाने वालों की भी खैर नहीं
एडीजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर का तत्काल खंडन किया जाए. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाए. जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाए औऱ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रेरित किया जाए, मतदान जागरूकता अभियान चलाया जाए. रमजान व होली पर विस्तार से निर्देश दिए यहां डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह एसपी डॉ दीक्षा शर्मा आदि रहे.
रिपोर्ट- आनंद अवस्थी, हमीरपुर, उत्तरप्रदेश
ये भी पढ़ें- UP: प्रयागराज में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, कई स्थानों पर की गई छापेमारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर