UP Accident News: तेज रफ्तार का कहर, रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

UP Accident News
UP Accident News: बागपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइको पर सवार होकर जा रहें तीन लोगों को रौंद दिया। जिस कारण तीनो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर शवो को बाहर निकाले ओर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने हादसे की पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग के बामनोली गांव के निकट का है। जहां हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही, बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर शव बाहर को निकले और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे में मृतको की पहचान टिकरी गांव के मोजुद्दीन ओर बामनोली गांव के आकाश और गुड्डू के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्ट-कुलदीप पंडित, बागपत, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: बजेपी ने जारी की 72 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, देखें किनको कहां से मिला टिकट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप