UP: शाहजहांपुर में मिले कोरोना के 6 मरीज, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोरोना के 6 मरीज मिलने से प्रशासन में खलबली मची हुई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है। आपको बताना चाहेंगे पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ में शाहजहांपुर में अलग-अलग जगह पर 6 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
आपको बताना चाहेंगे हिंदी खबर की टीम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी गौतम से इस मामले मे बातचीत में बताया कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया है। शाहजहांपुर में इसके 6 केस दर्ज किए गए हैं। उनका कहना है की आमजन को भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने का प्रयास करना चाहिए उसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।
उसके साथ घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग जरूर करें उसके साथ समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ को साफ करते रहें। अगर खांसी ,बुखार ,गले में दर्द जैसे लक्षण हो। तो तुरंत मडॉक्टर से संपर्क करें। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी का यह भी कहना है। कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी हलके में ले रहे लापरवाही जो की काफी घातक साबित हो सकता।
वहीं उनका यह भी कहना है कि सरकार की तरफ से लगातार वैक्सीनेशन के करवाया जा रहा। ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके। उसके साथ जगह-जगह कैंप लगाकर वैक्सीनेशन भी करवाया जा रहा है। बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की व्यवस्था के पूरे इंतजाम आत है। उसके साथ अभी 1 अप्रैल को कोरोना को लेकर पूरे देश में मॉक ड्रिल की गई थी। जिससे कोरोना से निपटने के लिये पूरी तरीके से तैयार है।
रिपोर्ट: अभिषेक सक्सेना
ये भी पढ़ें:UP: सात महीनों से अधिकारियों की चल रही जॉच, भ्रष्टाचार ज्यों का त्यों