Uttar Pradesh

UP: 250 दुकानें, दो मंदिर और एक मस्जिद होंगे ध्वस्त, आज से चलेगा बुलडोजर

Uttar Pradesh: बदायूं में दातागंज के अरैला क्षेत्र में सोमवार यानी (09 अक्टूबर) से शाहजहांपुर रोड पर बुलडोजर चलेंगे। करीब एक सप्ताह पहले तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के सभी दुकानदारों को रविवार तक का अल्टीमेटम जारी किया था। उनसे कहा गया था कि रविवार तक सभी दुकानदार अपनी दुकानें तोड़ लें वरना इसके बाद सभी दुकानें तोड़कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस बात को लेकर दुकान मालिकों में अनिश्चितता बढ़ रही है।

बता दें कि अरेला इलाके में लगभग तीन सौ मीटर का दायरा काफी संकीर्ण है। सड़क इतनी संकरी है कि एक समय में केवल एक ही बड़ा वाहन गुजर सकता है। फिर न तो कोई कार और न ही कोई साइकिल उससे आगे निकल पाएगी। इस कारण आए दिन जाम लगता है। शाहजहांपुर और लखनऊ जाने वाले अधिकांश वाहन यहीं से आते हैं।

इस बारे में तहसील प्रसाशन पहले भी कई बार अतिक्रमण खत्म करने के बारे में सोच चुका था। हाल ही में स्थानीय व्यवसायियों ने रोजगार की समस्या का हवाला देते हुए शिक्षा मंत्रालय से वैकल्पिक समाधान की मांग की थी।

250 दुकानें, दो मंदिर और एक मस्जिद होंगे ध्वस्त

व्यापारियों के मुताबिक 300 मीटर के दायरे में करीब 250 दुकानें हैं। इन दुकानों के टूटने से सभी व्यापारियों को स्थानांतरित होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वे अपना व्यापार, रोजगार सब खो देंगे। बाइपास सड़क बनाना बेहतर होगा लेकिन तहसील सरकार ने इस विचार को त्याग दिया है। पूरी सड़क करीब 65 फीट चौड़ी होगी। परिणामस्वरूप, अधिकांश व्यवसाय नष्ट हो जाएंगे। कुछ दुकान मालिकों ने खुद ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। आज से अन्य दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा। दुकानों के अलावा तीन अन्य धार्मिक स्थल भी जद में आते हैं। इनमें दो मंदिर और एक मस्जिद शामिल हैं। बताया गया है कि एक मंदिर का केवल एक हिस्सा प्रभावित हुआ है, लेकिन बाकी दो धार्मिक स्थल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। वहां उनकी कई दुकानें भी बनी हुई हैं। धार्मिक स्थल हटाने के मुद्दे पर भी कोई आपत्ति नहीं जताई गई।

विरोध करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से जेसीबी चलाकर अरैला कस्बे की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस दौरान पुलिस पीएसी भी मौजूद रहेगी। अगर कोई विरोध करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब यहां किसी भी तरह का विरोध नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: UP: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी डग्गामार बस, कई घायल

Related Articles

Back to top button