Uttar Pradesh

UP:  गैंगस्टर एक्ट में 25 हजार इनामी गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार

भदोही पुलिस ने 25 हजार के इनाम घोषित अंतर्जनपदीय गांजा तस्करी के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ चौबे औराई थाने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ भदोही व मिर्जापुर में एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पूर्व में भदोही ने पुलिस उसे व उसकी टीम के लोगों को चारपहिया वाहन, गांजा, लाखों नकदी व तमंचे के साथ दबोचकर जेल भेजा था।

जनपदीय पुलिस द्वारा थाना औराई पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय अभियुक्त सौरभ चौबे उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे निवासी सिउर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर अभियुक्त गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना है, जिसके विरुद्ध जनपद भदोही व मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित चोरी, जालसाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, आयुध व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा गिरोह सरगना सहित चार गांजा तस्करों को चार पहिया वाहन में 15 कि0ग्रा0 गांजा, गांजा बिक्री के 1,52000 रुपये नगद व तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

रिपोर्टर- राम कृष्ण पांडे

ये भी पढ़ें:UP के महराजगंज में मां-बेटे की जलने से मौत, मच्छर भगाने के लिए सुलगाया था धुआं

Related Articles

Back to top button