UP: 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, रेलवे स्टेशन के पास खंडहर में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पैनलफार्म नंबर सात के पास खंडहर में फेंक दिया गया था। छात्र का शव रविवार की देर शाम खंडहर से बरामद किया गया।
नगर के न्यू रेलवे कंपनीबाग कॉलोनी सांई मंदिर के पास निवासी रेलकर्मी श्यामबाबू का 12 वर्षीय पुत्र सूरज शुक्रवार शाम चार बजे घर से कंपनी बाग मैदान में खेलने जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा था। काफी समय तक उसके घर न आने पर परिजन ने उसकी हर संभव स्थान पर तलाश की थी।
बेटे के न मिलने पर पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार शाम को कस्बा इंचार्ज योगेश कुमार व लक्ष्मण चौधरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की मदद से सीसीटीवी खंगालने पहुंचे थे। वह रेलवे स्टेशन के पैनलफार्म नंबर सात पर पोस्ट ऑफिस के पीछे की ओर पहुंचे तो उन्हें बदबू महसूस हुई।
जिसके बाद उन्होंने वेंडरों व फूड प्लाजा संचालकों से जानकारी की। मौके पर जाकर देखा तो सूरज का शव पड़ा हुआ था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। चप्पल उसके पास ही पड़ी हुई थीं। बच्चे की मौत से घर में मातम पसर गया। परिजन ने बताया कि सूरज रेलवे कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र था। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
इंस्पेक्टर थाना टूंडला प्रदीप कुमार ने बताया कि लापता छात्र का शव खंडहर से मिला है। प्रथम दृष्टता गला दबाकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसकी हत्या क्यों और किसने की इसकी जांच की जा रही हैं। हत्या करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़े: UP: महिला को ब्लैकमेल करके रेप करता था तांत्रिक, जहर खाकर कर ली आत्महत्या