Uttar Pradesh

UP: अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गांजा तस्करी मामले में 05 गिरफ्तार

पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गांजा तस्करी मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मैनपुरी थाना विछवां पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढें हैं।

इनका नाम है, शंकर चौहान पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम दीवा हमीदपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़, धर्मपाल पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम नौरथा अतरौली जिला अलीगढ़, अनुकल्प राघव पुत्र सन्तोष राघव निवासी थाना गोधा जिला अलीगढ़, नेत्रपाल पुत्र मेवाराम निवासी भीमलौर रसूलपुर कल्यानपुर थाना आंवला जिला बरेली, जगदीश उर्फ पप्पू जैसवाल पुत्र श्यामलाल जैसवाल निवासी मो० बाकरगंज थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इनके कब्जे से 61 किलो मादक पदार्थ गांजा और एक आर्टिगा कार बरामद की है।

पूछने पर पता चला कि यह गिरोह मादक पदार्थ की तस्करी अन्य राज्यों व जनपदों में भी किया करते थे। कई समय से यह मादक पदार्थ की तस्करी का कारोबार किया करते थे।

रिपोर्ट – सतेन्द्र तिवारी

ये भी पढ़ें:UP: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button