उन्नाव: महिला को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरा मामला

Share

उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में भोर पहर एक घर में घुसकर अधेड़ ने महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वहीं, घटना के समय बचाने पहुंचे महिला के दस साल के बेटे को भी घायल कर दिया। वहीं चीख पुकार की आवाज सुन मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया की प्रेमी द्वारा महिला की हत्या की गई है, आरोपी को हिरासत में लिया गया है, वहीं आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है।

उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला बाकरगंज में अल सुबह अनिल तेली मौका पाकर रामसिंह के घर में घुस गया। आरोपी ने राम सिंह की पत्नी रिंकी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं, मां पर हमला होता देख दस साल के बेटे तरुण ने जब रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने मासूम पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।

उधर हत्या की सूचना पर सफीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं महिला की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। वहीं पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया की प्रेमी द्वारा महिला की हत्या की गई है, आरोपी को हिरासत में लिया गया है, वहीं आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है।

(उन्नाव से विनोद नौषाद की रिपोर्ट)