Uttar Pradesh

बागपत में केंद्निय मंत्री पुरुषोत्तम का बड़ा बयान- आने वाले दिनों में गोबर बिकेगा 5 रुपये किलो

केंद्रीय मत्स्य एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने बागपत में बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने आज बागपत में एक प्रोसेसिंग प्लांट और किसान छात्रावास की आधार शिला रखने के बाद आयोजित सभा मे आवारा पशुओं की समस्या पर बोलते हुए कहा कि ‘दुधारू पशुओं से दूध के अतिरिक्त भी बहुत कुछ प्राप्त किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने “गोबर धन” नामक एक योजना शुरू की है। जिसमे दुधारू पशुओं का गोबर भी खरीदा जाएगा विशेष कर गोधन के गोबर और मूत्र से तैय्यार उत्पाद बाजार में उतारे जाएंगे। जिस से गौशालाएं आत्मनिर्भर हो जाएंगी और गोशालाओं के आत्मनिर्भर होने से आवारा पशुओं की समस्या का समाधान भी हो जाएगा।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘ये क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां कृषि के उन्नत तकनीक से किसान की आय वास्तव में दुगनी हो जाएगी इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बागपत सांसद ने मंच से बोलते हुए कहा कि क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है जल्दी ही अमूल का प्लांट लग जाने के बाद बागपत के किसानों को करीब पांच करोड़ रुपया रोजाना मिलना शुरू हो जाएगा बागपत के हसन पुर मंसूरी गांव में एकं निजी दुग्ध एवं प्रशिक्षण इकाई के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने अन्य कार्यक्रमो में भी शिरकत की।’

(बागपत से विवेक कौशिक की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की अपील- ‘मुसलमानों के मन की बात सुनें पीएम’

Related Articles

Back to top button