केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आएंगे उत्तराखंड, सीमांत गांव गुंजी में 16 अप्रैल को करेंगे रात्रि प्रवास

Union Commerce Minister Piyush Goyal

Share

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce Minister Piyush Goyal) 16 अप्रैल को पिथौरागढ़ के सीमांत गांव गांव में रात्रि प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री केंद्र की विकास योजनाओं की जमीनी स्थिति परखेंगे। केंद्रीय मंत्री ग्रमीणों से केंद्र की योजनाओं पर फीडबैक भी लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को गांवों में प्रवास कर केंद्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने की जिम्मेदारी दी है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 16 अप्रैल को पिथौरागढ़ के सीमांत गांव गुंजी में रात्रि प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ग्रामीणों से विकाय योजनाओं पर फीडबैक लेंगे।

साथ ही अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की बारे में जानकारी लेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। वहीं बीजेपी संगठन भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के दौरे को लेकर उत्साहित है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है। यही वजह है कि लगातार केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं की प्रगति देखने के लिए उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 30 मार्च को चमोली जिले के सीमांत गांव मलारी में रात्रि प्रवास कर केंद्रीय योजनाओं का जायजा लिया था। और अब 16 अप्रैल को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल पिथौरागढ़ के सीमांत गुंजी गांव आ रहे हैं। जिससे केंद्र की योजनाओं की धरातल पर स्थिति परखी जाए। साथ ही इन योजनाओं के प्रति स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को और सक्रिय किया जा सके।

ये भी पढ़ें: मोदी मुर्दाबाद के साथ कांग्रेस ने लगाए राहुल मुर्दाबाद के नारे, वीडियो वायरल