राजनीतिराष्ट्रीय

Maharashtra News: महाराष्ट्र में सियासी संकट के सीएम उद्धव कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कोरोना भी प्रभावी हो गया है, राज्यपाल कोश्यारी के बाद अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मुख्यमंत्री के संक्रमण के बारे में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने जानकारी दी है।

वहीं राज्यपाल के संक्रमण के बारे में राजभवन के एक अधिकारी ने जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जांच करने के बाद राज्यपाल कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें दक्षिण मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र में सियासी संकट
सत्तारूढ़ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दावा किया कि उनके साथ  40 बागी विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। गुवाहाटी एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा, यहां 40 विधायक मेरे साथ मौजूद हैं। अतिरिक्त 10 विधायक जल्द ही मेरे साथ जुड़ेंगे। मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि हम दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना को जारी रखने के इच्छुक हैं।

Related Articles

Back to top button