75 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी, सर्विलांस ,आबकारी ओबरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो अंतराज्यीय सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक कंटेनर ट्रक से 1550 पेटी अंग्रेजी शराब किया बरामद जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपए बताई जा रही है।
वहीं एएसपी कालू सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शराब तस्कर एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर झारखण्ड के रास्ते कोलकत्ता जा रहे हैं। तस्करों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर के भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर एसओजी/सर्विलांस व थाना ओबरा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।
टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे क्रासिंग ओबरा के पास से 01 कंटेनर ट्रक संख्या HR-47-B-4127 में लोड 1550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब “333 GOLD PURE GRAIN WHISKY” शराब बरामद की गई। जब दस्तावेजों को खंगाला गया तो सभी फर्जी पाए गए। 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कंटेनर गाड़ी बदेसरा स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, लेकिन गाड़ी साहिब सिंह चलवाते हैं और वे ही यह शराब कंटेनर ट्रक में लोड करवाकर सिरमौर हिमाचल प्रदेश से कोलकत्ता भिजवा रहे थे।