घर में आग लगने से दो मासूम बच्चे जिंदा जले, बाइक सहित अन्य सामान का भी नुकसान

Two Children died
Two Children died: बड़ी खबर मधेपुरा से है जहां सदर प्रखंड के बेतौना में सोमवार को अगलगी की घटना में दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। घटना भर्राही ओपी क्षेत्र के सकरपुरा बेतौना पंचायत के बेतौना वार्ड नंबर 14 की है। बताया जाता है कि सोमवार को लगभग 10 बजे उमेश यादव के घर में अचानक आग लग गई। घटना के समय घर में कोई भी वयस्क व्यक्ति नहीं था। केवल 3 बच्चा आंगन में खेल रहे थे।
घर में आग लगने पर दो बच्चे आंगन में ही बने भूसे घर में छिप गए जबकि एक बच्चा वहां से भाग गया। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक एक ही परिवार के छह घर जलकर राख चुके थे।
वहीं घटना में भूसा घर में छिपे दोनों मासूम बच्चे भी जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान उमेश यादव की 5 वर्षीय नातिन स्वेता कुमारी और कपिलदेव साह का 7 वर्षीय नाती रिशु कुमार के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से यह आगलगी की घटना हुई है।
रिशु कुमार, स्वेता कुमारी एवं एक और बच्चा उमेश यादव के आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। इस घटना में एक बाइक समेत सभी सामान जल कर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर अंचलाधिकारी केशिका झा व भर्राही थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षति का आकलन किया.
रिपोर्टः रुपेश कुमार, संवाददाता, मधेपुरा, बिहार
यह भी पढ़ें: ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब, पुलिस से बचने को ‘भारत सरकार’ लिखी प्लेट का इस्तेमाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप