गले में जयमाला, चेहरे पर उदासी… चाय पर मुलाकात और फिर पकड़ौआ शादी, जानें पूरा मामला

Trapped Marriage

Trapped Marriage

Share

Trapped Marriage: बेगूसराय के रहने वाले एक युवक की शादी हो गई. गले में जयमाला है और वह सात फेरे ले चुका है. फिर भी वो कह रहा है कि गलत हमेशा गलत होता है. सत्य की जीत होती है. उसका चेहरा उतरा हुआ है. मानों उसकी शादी न हुई हो वो ठगा गया हो. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिरकार हुआ क्या…

हम आपको बता दें कि युवक का पकड़ौआ विवाह कराया गया है. वजह उसका सरकारी मुलाजिम होना. नाराजगी ऐसी कि उसके पिता भी पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. अब पूरे घटनाक्रम को विस्तार से समझते हैं.

समस्तीपुर के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद ने अपनी बेटी के विवाह का प्रस्ताव पूर्व में बेगूसराय के छौड़ाही के पतला गांव निवासी रिंटू के लिए भेजा। रिंटू सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में बतौर राजस्व कर्मचारी नौकरी करता है. उस वक्त इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया.

आरोप है कि लड़की के घर वालों ने युवक को जाल में फंसाकर लड़की से उसका विवाह करने की योजना बनाई। इसके तहत जब कुछ दिन पहले रिंटू अपने घर आया हुआ था तभी किसी के यहां वह लड़की भी अपनी रिश्तेदारी में आई थी. इसके बाद रिश्तेदारों ने चाय के बहाने रिंटू को बुलाया और उसकी मुलाकात इस लड़की से करा दी.

इसके बाद रिंटू वापस नौकरी के लिए सीतामढ़ी चला गया. इस बीच लड़की के एक रिश्तेदार ने रिंटू को फोन किया. फोन पर बताया कि एक युवक सीतामढ़ी पेपर देने आएगा. उसके रहने का इंतजाम कर दीजिए. इस पर रिंटू ने हामी भर दी.

लेकिन असली खेल यहीं से शुरू हुआ. रिंटू के कमरे पर वही लड़की पहुंच गई. दूसरी ओर लड़की के पिता ने थाने में लड़की के अपहरण की शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने रिंटू और लड़की को बुलाया. जैसे ही दोनों समस्तीपुर पहुंचे तो लड़की के घर वालों ने शहर के बाबा विभूतिपुर मंदिर में दोनों का पकड़ौआ विवाह करा दिया. अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

रिंटू के पिता का कहना है कि पुलिस ने उन्हें सूचना तक नहीं दी. वहीं लड़की ने बोला कि वह रिंटू को छह महीने से जानती है. रिंटू ने कहा कि वो दो दिन पहले ही लड़की से मिला है. आरोप गलत हैं. लड़के ने कहा कि गलत हमेशा गलत होता है, सत्य की विजय होती है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में डबल मर्डर, बिहार पुलिस का ‘यूपी स्टाइल’  दो बदमाश घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप