Punjab

पंजाब से IIM अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए 50 हैड मास्टर्स का बैच रवाना : हरजोत सिंह बैंस

Training Purpose : आई.आई.एम. अहमदाबाद में प्रशिक्षण हासिल करने के लिए जाने वाले 50 हैड मास्टर्स/ हैड मिस्ट्रेस का तीसरा बैच आज यानि रविवार को पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर स्थित हवाई अड्डे से रवाना किया गया। स्कूल प्रबंधन को और ज्यादा सुचारू बनाने के मकसद के साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई विशेष प्रशिक्षण मुहिम अधीन यह एक पहल है.

7 से 11 अक्टूबर तक चलेगा प्रशिक्षण

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 50 हैडमास्टर्स/हैड मिस्ट्रेस के तीसरे बैच को विशेष प्रशिक्षण हासिल करने के लिए आई. आई. एम. अहमदाबाद में भेजा गया है। यह बैच 7 अक्तूबर 2024 से 11 अक्तूबर 2024 तक प्रशिक्षण हासिल करेगा।

सीखेंगे मैनेजमेंट के गुर

उन्होंने बताया कि आई. आई. एम. अहमदाबाद दुनिया भर में मैनेजमेंट के प्रशिक्षण के लिए प्रसिद्ध है और पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के हैडमास्टर्स को विशेष प्रशिक्षण दिलाने का फ़ैसला किया था।

पहले भी करवाया जा चुका है प्रशिक्षण

बैंस ने बताया कि इससे पहले राज्य सरकार 202 प्रिंसिपल्स को भी दुनिया भर में प्रसिद्ध सिंगापुर की शिक्षा संस्था से प्रशिक्षण करवा चुकी है और 100 हैडमास्टर्स / हैड मिस्ट्रेस को आई. आई. एम. अहमदाबाद से प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : Cricket : अरुणधति के आगे टिक न सकी पाकिस्तानी बल्लेबाजी, भारतीय टीम ने दर्ज की जीत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button