Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

समस्तीपुर में रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, जानिए क्या…

Train Connectivity to Samastipur: बिहार के समस्तीपुर में रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी मिथिलांचल, कोसी, चंपारण के लोगों को कई ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं.

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे उद्घाटन

बता दें कि 2 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित हैं. उस दिन बेगूसराय जिले में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6 ट्रेनों की सौगात बिहारवासियों को मिलने वाली है। रेल मंत्रालय ने समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा, जोगबनी से नई ट्रेन चलाने फैसला लिया है। समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार 2 मार्च को बेगूसराय जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिथिलांचल, कोसी, चंपारण और पटना वासियों के लिए चार ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी.

दानापुर से जोगबनी तक चलेगी ट्रेन

पहली ट्रेन दानापुर से पाटलिपुत्र समस्तीपुर, दरभंगा, निर्मली, सरायगढ़ होते हुए जोगबनी तक चलेगी। दूसरी ट्रेन रक्सौल से जोगबनी चलेगी जो रक्सौल से सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी निर्मली, सरायगढ़, फारबिसगंज होते हुए जोगबनी तक जाएगी.

इन ट्रेनों के संचालन से भी होगा फायदा

डीआरएम ने बताया कि तीसरी ट्रेन सहरसा से जोगबनी तक चलेगी जो सहरसा, सुपौल, निर्मली, सरायगढ़ होते हुए जोगबनी तक जाएगी. चौथी ट्रेन अमान परिवर्तन के बाद नए रेलखंड पर चलेगी. इस तरह समस्तीपुर रेलमंडल में कोसी और मिथिलाचंल के लोगों को पटना से सीधी कनेक्टिविटी का लाभ होगा। पीएम मोदी की यह सौगात लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, फारबिसगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur: शादी समारोह से लौट रहे डॉक्टर को बदमाशों ने रोका और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button