हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट से भरी ट्रैवलर बस खाई में गिरी, 7 की मौत और 10 घायल

Share

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर रविवार रात 8:30 बजे के करीब एक टूरिस्ट से भरी बस खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 10 अन्य लोग घायल बताए जा रहे है। हालांकि सभी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि घायलों को पहले बंजार अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बंजार विधायक ने कहा कि पीड़ित राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के थे और उनकी पहचान की जा रही है। वहीं शौरी ने अंधेरे के बावजूद बचाव अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया।

IIT वाराणसी के सभी छात्र

हालांकि शुरुआति जानकारी के अनुसार इस ट्रैवलर बस में कुल 17 लोग सवार थे। बता दें कुल्लू जिले के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार ट्रैवलर बस में ड्राइवर समेत 17 लोग सवार थे। इस हादसे में बताया जा रहा है कि ये छात्र वाराणसी आईआईटी के हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी छात्र अपने निजी दौरे पर कुल्लू गए हुए थे। वहीं देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।