Delhi NCRबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

दिल्ली एनसीआर में कल रात से जारी मूसलाधार बारिश, सड़क से एयरपोर्ट तक सब जलमग्न, देखें

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात से ही बारिश जारी है। भारी बारिश से दिल्लीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लगा गया है। वहीं, बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट की सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, कुछ दिनों तक दिल्ली वालों की परेशानी कम होने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने कहा है कि सप्ताहांत में दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

मालूम हो कि भारी बारिश के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा जलजमाव की स्थिति आरके पुरम और मोतीबाग में देखने को मिल रही है। वहीं, मोतीबाग मेट्रो स्टेशन के पास घुटने भर पानी है। साथ ही सड़कों पर वाहनों के पहिए पानी में डूबे नजर आ रहे है।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर फ्लाइटों की आवाजाही को बुरी तरह प्रभावित किया है। दरअसल, यह थे कि एयरपोर्ट पर जलभराव के कारण चार घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया था।

दिल्ली में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। इस दौरान यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा है। वहीं, भारी बारिश के कारण रिंग रोड और गुरुग्राम की ओर जाने वाले मार्ग की स्थिति काफी खराब है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने इन रूटों को डायवर्ट कर दिया है। साथ ही उस रास्ते से बचने की सलाह भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button