UP: जमीन खोदकर निकाल रहे थे सफेद मिट्टी तभी हो गया ये हादसा…

Three Died in Anpara

Three Died in Anpara

Share

Three Died in Anpara: सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार दोपहर एक हादसा हो गया। यहां बड़े हनुमान मंदिर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी धसक गई। इसमें तीन लोगों की दबाकर मौके पर मौत हो गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन मृतकों में दो महिला व एक पुरुष बताया जा रहा है। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

घर की पुताई के लिए निकाल रहे थे मिट्टी

दरअसल सफेद मिट्टी जमीन के अंदर मिलती है। सुरंग की तरह गड्ढा खोदकर इस मिट्टी को ग्रामीण निकालते हैं। सफेद मिट्टी से घर की पुताई का काम किया जाता है। मृतक के परिजन रामकुमार गुर्जर ने बताया की शादी विवाह का समय आ रहा है। जिसको देखते हुए घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी लेने के लिए कुल चार लोग आए हुए थे। मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कोल फील्ड में हैवी ब्लास्टिंग की वजह से मिट्टी धसक गई। 4 लोग उसमें दब गए जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने शुरू किया बचाव कार्य

वही इस मामले में पिपरी सीओ अमित कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीण जो ओबरा की तरफ से आकर घर की रंगाई पोताई के लिए सफेद मिट्टी निकाल रहे थे। अचानक ऊपर से मिट्टी का टीला धंसने से दब गए। जैसे ही इसकी सूचना हम लोगों को मिली तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू करवाया गया। इसमें एक व्यक्ति को बचा लिया गया जबकि दो महिलाओं समेत कुल तीन लोगों की दबने से मौत हो गई है। तीनो शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रिपोर्टः प्रवीन पटेल, संवाददाता, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: आरोपः अवैध निर्माण का विरोध करने पहुंचे बीजेपी नेता को प्रधान प्रतिनिधि ने पीटा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

अन्य खबरें