Other States

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

फटाफट पढ़ें

  • नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली
  • पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया
  • पुलिस ने आरोपी उमेश राउत को गिरफ्तार किया
  • आरोपी ने गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी दी
  • पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि मंशा का पता चल सके

Bomb Threat : नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. नितिन गडकरी इस समय नागपुर में मौजूद हैं. कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भरा कॉल पुलिस कंट्रोल रूम में आया, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. कुछ ही समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह पुलिस कंट्रोल के 112 नंबर पर नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी का कॉल आने के बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने को मामले की जानकारी दी है. कंट्रोल रूम को कॉल आने के बाद प्रताप नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस और डॉग स्कॉयड की टीम ने गडकरी के घर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया.

पुलिस ने आरोपी उमेश राउत को गिरफ्तार किया

कुछ ही घंटों बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत है. उमेश विष्णु राउत मेडिकल चौक स्थित एक देसी शराब की दुकान पर काम करता है. पुलिस ने उसे नागपुर के बीमा दवाखाना के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ कर रही है

यह जानकारी भी सामने आई है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस समय नागपुर में ही मौजूद हैं. पुलिस की टीम अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी कि धमकी देने के पीछे उसकी क्या मंशा थी और कहीं इस घटना में कोई और पहलू तो नहीं है.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button