पाकिस्तान टीम की टी-20 वर्ल्ड कप में ये नई परंपरा जिसे भारत ने भी किया फॉलो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में एक के बाद एक नए आयाम रच रही है। नई टीम के प्रदर्शन से लेकर सोच भी अलग अंदाज बयां कर रहा है। भारतीय टीम को हराने से सेमीफाइनल में पहुंचने तक के सफर में पाकिस्तान की टीम और खिलाड़ियों में एक नई सोच, नया अंदाज़ नज़र आता है।
ऐसी ही नई सोच की कहानी टीम ने 2 नवंबर को नामीबिया के साथ मैच के बाद लिखी। नामीबिया को 44 रनों से हराने के बाद अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में बैठे नामीबिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तानी टीम ने एक बेहद ही खूबसूरत सरप्राइज दिया।
जब नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में दस्तक हुई तो देखा दरवाजे पर पाकिस्तान की टीम और उनके मैनेजर मंसूर राणा थे। जाहिर तौर से नामीबिया के खिलाड़ियों के लिए एक सुखद अहसास रहा होगा कि ऐसी टीम जिससे कुछ वक्त पहले ही टीम को हार मिली है। वो आप के सामने एक दोस्त की तरह खड़े हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मुलाकात का वीडियो ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
वीडियो दर्शाता है कि कैसे दोनों टीम आपस में घुल-मिल गए हैं और पाकिस्तान के खिलाड़ी किस अंदाज में नामीबिया के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा रहे हैं।
किसका आइडिया था?
पाक टीम के नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में जाने का आइडिया पाकिस्तान टीम के मैनेजर इब्राहिम बदीस का था। जो पिछले काफी समय से टीम की जिम्मेदारी पेशेवर तरीके से निभा रहे हैं।
ऐसी सोच का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट की सकारात्मक छवि को रखना है।
नामीबिया टीम के ड्रेसिंग रूम से जाने के बाद पाकिस्तान की टीम ने हारिस रऊफ़ के बर्थडे सेलिब्रेशन पर स्काटलैंड की टीम को इनवाइट किया था।
भारत ने भी किया फॉलो
पाक खिलाड़ियो के नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद, बाकी टीमों ने भी ये अंदाज फॉलो किया।
भारतीय टीम ने भी स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से मुलाकात की। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।