खेल

Asian Games 2023 में ध्वजवाहक होंगे यह भारतीय स्टार, जानें पूरी डिटेल्स

19वें एशियन गेम्स का आयोजन 2022 में होना था लेकिन कोरोना के कारण शेड्यूल बिगड़ा और इन्हें साल 2023 के लिए शिफ्ट किया गया। इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक इन खेलों का आयोजन चीन के हांगझोउ में होना है। इस बार क्रिकेट को शामिल किया गया और यह आकर्षण का केंद्र भी रहा है। इसी बीच बुधवार शाम यह जानकारी सामने आई कि 23 सितंबर को हांगझोउ में होने वाली भव्य ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और स्टार महिला बॉक्सर लोवलीना बोरगोहेन भारत के ध्वजवाहक होंगे।

भारतीय दल के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने पीटीआई-भाषा से इसको लेकर बात की और बताया कि, हमने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला किया। इस बार एशियाई खेलों के लिए हमारे दो ध्वजवाहक होंगे- हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन। बता दें कि स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा 2018 जकार्ता एशियाई खेलों की ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक बने थे। बाजवा के साथ एशियाई खेलों में चार उप दल प्रमुख होंगे। वह आईओए द्वारा कुश्ती के लिए गठित एडहॉक कमेटी के चेयरमैन भी हैं।

ये भी पढ़ें:

Related Articles

Back to top button