टेक

Samsung  की ये वॉशिंग मशीन होंगी अब फोन से कंट्रोल

Samsung  : आप सब अपने घर में कपडे धोने के लिए washing machine का इस्तेमाल करते होंगे तो हम आप को बता दे की सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी 10 नई वॉशिंग मशीन को लॉन्च कर दिया है. जो AI फीचर्स के साथ आती हैं. और इन मशीन्स को आप अपने Smartphone से भी control कर सकते है।

 Samsung वॉशिंग मशीन  फीचर्स

AI वॉशिंग मशीन में प्रीमियम और कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है. इसमें फ्लैट ग्लास डोर दिया गया है. इसे आप स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते है. ये Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से काम करती है. इसके लिए आपको Wi-Fi नेटवर्क और सैमसंग अकाउंट चाहिए होगा. इसके अलावा वॉशिंग मशीन कपड़ों की गंदगी को भी मॉनिटर कर सकती है. कपड़े कितने गंदे हैं इसके हिसाब से मशीन पानी और डिटर्जेंट को इस्तेमाल करती है।

कीमत?

Samsung Bespoke AI वॉशिंग मशीन की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 52,990 रुपये से शुरू होती है. ये मशीन आप को Inox, नेवी और ब्लैक कलर के तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलती है. और 12Kg की क्षमता में आती हैं. आप इन्हें सैमसंग की वेबसाइट, सैमसंग शॉप ऐप, रिटेल स्टोर और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है।

ये भी पढे़ं- Xiaomi ने लॉन्च की नई Redmi Watch 5 Active, जानिए फीचर्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button