Bihar: हाइवे के किनारे खड़े ट्रक से रिफाइंड की चोरी

Theft of Refine from Truck

प्रतीकात्मक चित्र।

Share

Theft of Refine from Truck: मुजफ्फरपुर में घने कोहरे के कारण एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद जब ड्राइवर ने अगली सुबह ट्रक के अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए। बताया गया कि ट्रक में रखा 600 कार्टन रिफाइंड चोरी हो चुका था। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की मानें तो पहली नजर में ये मामला ड्राइवर की मिली भगत से अंजाम दिया हुआ लग रहा है।

Theft of Refine from Truck: पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

घटना जिले के शेरपुर मझौली धर्मदास इलाके की बताई जा रही है। चोरी की इस घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगालने में लगी है। वहीं पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच में चोरी की मामला ड्राइवर की मिली भगत से लग रहा है। फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है। घटना सोमवार रात की है। वहीं थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अभी तक ट्रक ड्राइवर और मालिक से किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं मिला है। इसलिए मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।

ढाबे के पास खड़ा था ट्रक

जानकारी के अनुसार कुढ़नी केरमा इलाके से ट्रक चालक संजीत कुमार ट्रक में 2516 कार्टन रिफाइंड लोड करा कर आ रहा था। उसे दरभंगा जाना था। भीषण ठंड और कोहरे के कारण उसने सोमवार रात ट्रक को रेशपुर मझौली धर्मदास में हाइवे के किनारे एक ढाबे के पास खड़ा कर दिया। वहीं चालक ट्रक में ही सो गया।

पुलिस को ट्रक ड्राइवर पर भी संदेह

बताया गया जब सुबह चालक की नींद खुली तो तब तक रिफाइंड की चोरी हो चुकी थी। ट्रक चालक आवेदन देने थाने भी पहुंचा। वहीं पुलिस का कहना था कि 600 कार्टन रिफाइंड चोरी होने में समय लगा होगा। तकरीबन दो घंटे चली इस चोरी के बीच आखिर ड्राइवर की नींद कैसे नहीं खुली या मामला कुछ और है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच करने में जुटी है। ड्राइवर की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

ये भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश ने किया राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar