
Silkyara Rescue Operation: पिछले 17 दिनों से उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को अब धीरे-धीरे बाहर निकाल गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उनके स्वागत के लिए मौके पर मौजूद हैं.
गले में फूल की माला पहना कर और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मज़दूरों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुरंग के नजदीकी गांव में आतिशबाजी भी हुई है और आसपास के लोग जश्न मनाकर मिठाइयां भी बांट रहे हैं. आज सुबह से ही मजदूरों के बाहर निकलने की खबर सामने आ रही थी. वर्टिकल ड्रिलिंग से लेकर हॉरिजोंटल ड्रिलिंग का काम पूरा होते ही मजदूरों के जल्द बाहर आने की जानकारी थी.
बाद में मैनुअल ड्रिलिंग करके भी मलबे को हाथ से हटाया गया. आज दोपहर से रेस्क्यू टीम के लोग मज़दूरों तक पहुंचे और सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा हुआ. इसके बाद मज़दूरों को बाहर निकालना शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी सुरंग हादसा: NDMA ने बताया- पूरी रात जारी रहेगा मजदूरों को बाहर निकालने का काम