मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे का कारण, अगले मुख्यमंत्री के नामों में मनसुख मांडविया का नाम सबसे ऊपर

Share

गांधीनगर: विधानसभा चुनाव से ठीक 15 महीने पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपना इस्तीफा दिया है। कहा जा रहा है सरकार कारोना के मिसमैनेजमेंट का दाग लिए चुनाव नही लड़ना चाहती, इसलिए उन्होंने विजय रुपाणी का इस्तीफा मांग लिया है। गुजरात में अगले मुख्यमंत्री के तौर पर कई नामों के कयास लगाए जा रहे हैं। मौजूदा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, क्योंकि माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए गुजरात में कई चुनौतियों में से एक पाटीदार समाज को साधने की कूबत मनसुख मांडवीय में है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी कयासों के दौर में शामिल हैं।

रूपाणी के इस्तीफे का कारण

पिछले कुछ समय में कई राज्यों के जरिए देखा गया है कि भाजपा चुनाव में उतरने से पहले राज्य के उम्मीद्वार के इमेज का खासा ध्यान रखती है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा को गुजरात में चुनाव के दौरान कोरोना में लोगों के मौत के दाग से लथपथ उम्मीद्वार नही चाहिए था और जिस तरह से कोरोना के दौरान गुजरात सरकार ने मामले को संभाला है उससे शीर्ष नेतृत्व खुश नही दिख रही थी। एक मत ये भी है कि शीर्ष नेतृत्व को गुजरात में ऐसी सरकार चाहिए थी जिसका मुख्यमंत्री अपने किए गये कामों का प्रचार जनता तक कर सके, लेकिन यहां भी विजय रुपाणी फेल होते नजर आए। इसके साथ रुपाणी गुजरात के जातीय समीकरण को भी साध पाने में नाकाम रहे।